रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । स्वर्णकार युवा क्रांति मंच द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर शहीदों का स्मरण किया गया एवं राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व आजादी के अमृत काल के मौके पर कविताओं के माध्यम से शहीदों और उनके बलिदान को याद किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं स्वर्णकार युवा क्रांति मंच मध्य प्रदेश के मीडिया प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष नर्मदापुरम मध्य प्रदेश के शिवानंद सोनी ने बताया कि आज़ादी के दीवानों ने अंग्रेजों के द्वारा देशवासियों पर किए जाने वाले अत्याचार, यंत्राणाएं, प्रताणनाएं,क्रूरता, महिलाओं पर अत्याचार, दुराचार नफरतें अपमान आदि अनेक कष्ट देशवासियों पर किए। इनसे हमें निजात दिलाने में शहीदों ने खुद को हंसते-हंसते बलिदान कर दिया था। उनके बलिदान को निरर्थक न होने दे । वे अपना जीवन चाहते तो आराम से सुविधा पूर्वक अपने परिवार के साथ हमारी तरह जी सकते थे । किंतु उन्होंने देश की आज़ादी के वास्ते यह सब त्याग कर कुर्बानी का रास्ता अपनाया। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमने अपने संविधान को अंगीकार किया था।हमें अपने संविधान पर गर्व है। यह बात स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के मीडिया प्रभारी शिवानंद सोनी ने अपने उद्बोधन धन में कही। श्री सोनी ने बताया कि इस मौके पर साहित्यिक आयोजन कवि गोष्ठी भी आयोजित की गई । जिसमें नगर के जाने-माने रचनाकारों ने अपनी काव्य रचनाओं के माध्यम से हमारे वीर जवानों की वीर गाथाओं का गुणगान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रचनाकारों में वरिष्ठ कवि नगर श्री गिरी मोहन गुरु,वरिष्ठ पत्रकार एवं कवि बलराम शर्मा, नित्य गोपाल कटारे, महेंद्र विद्रोही, सुभाष भारती, नरेंद्र रावत ने शिरकत की। इस अवसर पर संविधान शिल्पी बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को भी याद किया गया। उनके द्वारा रचित हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा और अच्छा संविधान है। जिससे हम और हमारी अनेकता में एकता, अखंडता कायम है जो हमारे देश की विशेषता है। इसी संविधान के कारण हम देश का अमृत काल मना रहे हैं। और खुशहाल तथा उन्नति एवं समृद्धशाली पथ पर हमारा देश निरंतर अग्रसर हो रहा है। कवि गोष्ठी में स्वर्णकार युवा क्रान्ति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं ज़िला नर्मदापुरम के अध्यक्ष, संयोजक शिवानंद सोनी ने भी रचना पाठ किया। यह कार्यक्रम नगर के प्राकृत परिवेश में एक उद्यान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुभाष भारती यादव ने किया आभार मीडिया प्रभारी शिवानन्द सोनी ने ज्ञापित किया।