बरही! बिगत एक साल से छात्र छात्राओं के परीक्षा परिणाम में हो रही थी लापरवाही के मद्देनजर रखते हुए कल दिनांक को अतिरिक्त संचालक जबलपुर से बरही महाविद्यालय पधारी थीं इसी तारतम्य में एलुमिनाई एसोसियेशन ने ज्ञापन सौंपा
बरही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का जो भी परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय से घोषित होता था ओ बहुत ही दुखद और चिंतनीय होता था बच्चे अपना परीक्षा परिणाम देखकर दिनोंदिन हतोत्साहित हो रहे थे जो भी बच्चे महा विद्यालय में अपने खराब रिजल्ट की जानकारी लेते थे उनको यह कह दिया जाता था की आपका परीक्षा परिणाम अच्छा हो या खराब यह जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की है महाविद्यालय प्रशासन का नही है !
जब भी छात्र या छात्रा अपना परीक्षा परिणाम सुधरवाने विश्वविद्यालय जाते है तो वहा पर भी सही वा संतोषजनक जवाब नहीं मिलता और न ही बच्चो का परीक्षा परिणाम में कोई सुधार नहीं किया जाता है
इस गंभीर समस्या को लेकर नजर अंदाज ना करते हुए छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए एलुमिनाई एसोसियेशन ने अतिरिक्त संचालक को ज्ञापन सौंपा है
पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट