कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले में राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इंद्राज त्रुटियों को ठीक करने के साथ ही राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरण जैसे नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती इत्यादि का समय सीमा में निराकरण करने के मकसद से विगत 15 जनवरी से आगामी 29 फरवरी 2024 तक राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है।
जिले में आयोजित राजस्व महाअभियान के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा हेतु शनिवार को अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा तहसील कटनी नगर के ग्राम मझगवां पहुंचकर राजस्व महा–अभियान की समीक्षा की गई। इस दौरान ग्रामीणों के बीच पहुंचकर बी-1 वाचन कराया जाकर मौके पर ग्रामवासियों की स्थानीय समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के आवश्यक निर्देश दिए गया।
पटवारी को बी-1 वाचन के दिए निर्देश
अपर कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते द्वारा ग्राम कैलवारा खुर्द, पहरुआ , मझंगवा फाटक तहसील कटनी में राजस्व महा अभियान के तहत बी 1 वाचन का निरीक्षण किया गया। जिसमे ग्राम पहरूआ एवम मझगवा में बी 1 वाचन पटवारी के द्वारा किया जाना नही पाए जाने पर तत्काल बी 1 वाचन के निर्देश दिए गए। अपर कलेक्टर श्रीमती परस्ते द्वारा ग्रामीणों से संवाद कर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं से अवगत होते हुए उपस्थित अधिकारियों को शासन मंशानुरूप ग्रामों में शिविर का आयोजन कर नागरिकों के राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अधीक्षक भू–अभिलेख, तहसीलदार एवम राजस्व निरीक्षक कटनी नगर उपस्थित रहे।