मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कुछ ही दिन में शुरू होंगी. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से पांच मार्च के बीच संपन्न होंगी.
एमपी बोर्ड ने परीक्षा को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए नए नियम बनाए हैं. जिन्हें जानना प्रत्येक स्टूडेंट को जरूरी है.
जानकारी के अनुसार एमपी बोर्ड ने परीक्षा की पद्धति ओर प्रक्रिया में अहम बदलाव किए हैं. जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं में बारकोड लगाना शामिल है. साथ ही इस बार स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री कॉपी भी नहीं मिलेगी.
संस्कृत विषय में मिलेगी 20 पेज की कॉपी
नए नियम के अनुसार वोकेशनल और संस्कृत विषय के लिए बोर्ड की ओर से 20 पेज की कॉपी दी जाएगी. वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षा में 10वीं के छात्रों को आठ पेज, 12वीं के छात्रों को 12 पेज की कॉपियां मिलेंगी. इसके अलावा गणित विषय में 32 पेज की ग्राफ कॉपी प्रदान की जाएगी. इसमें भी सप्लीमेंट्री कॉपी का प्रावधान नहीं है.
कॉपी पर होगा बारकोड
एमपी बोर्ड इस बार प्रयोग के तौर पर बोर्ड परीक्षा की कुछ कॉपियों पर विशेष बारकोड लगाया है. रिपोर्ट के अनुसार 10वीं में गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान और 12वीं कक्षा में हिंदी विषय की उत्तर पुस्तिका पर बारकोड लगाकर परीक्षार्थियों की पहचान छिपाई जाएगी.
परीक्षा की कॉपी 32 पेज की होगी.
एमपी बोर्ड ने इस बार परीक्षार्थियों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं देने का फैसला किया है. इस बार मुख्य विषयों की परीक्षा में उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी.