रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। विश्व में जिस व्यक्ति ने भी सफलता प्राप्त की है, उन्होंने अपनी असफलता से ही सीखकर सफलता प्राप्त की है इसलिए असफलता से डरने की जरूरत नहीं है। यह बात प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर पंकज चतुर्वेदी ने गत दिवस समेरिटंस स्कूल में विद्यार्थियों के साथ प्रेरणा संवाद के दौरान कही। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह एक हवाई जहाज को उड़ने के लिए निश्चित गति चाहिए तभी टेक ऑफ करता है, ठीक उसी तरह सफलता के लिए भी एक परिश्रम की आवश्यकता है। आप जब आवश्यक परिश्रम करेंगे तो फिर सफलता के आसमान में उड़ान भर सकते है। उन्होंने अपने प्रबोधन के दौरान भगवान श्रीराम के व्यक्तित्व और धर्म पर भी बच्चों को महती जानकारी दी। साथ ही प्रश्नोत्तरी के दौरान बच्चों की जिज्ञासाओं के भी जबाव दिए। प्रेरणा संवाद के दौरान राजेंद्र ठाकुर, स्कूल वाइस प्रिंसिपल रोहिताश सिंह और विक्रांत खंपरिया ने श्री चतुर्वेदी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।