सिलौड़ी नगर समेत समूचे ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लाष के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। ग्राम पंचायत खम्हरिया बागरी में सरपंच अनिल बागरी ,कछार गांव बड़ा में कैलाश चन्द्र जैन , अतरसूमा में सुशील परस्ते ,शासकीय महाविद्यालय सिलौडी प्राचार्य रतिराम अहिरवार ,पुलिस चौकी में प्रभारी सीताराम बागरी ने ध्वजारोहण किया । सिलौड़ी नगर में स्थित समस्त शासकीय अशासकीय कार्यालयों में देश की शान गर्व का प्रतीक राष्ट्र ध्वज फहराया गया।
शासकीय कन्या माध्यमिक शाला में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने ध्वजारोहण किया ।
जय स्तम्भ में समाजसेवी रजनीकांत राय ,शंकर लाल राय ,सतेंद्र राय ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय ,मोती हल्दकार ,रिटायर्ड फौजी कमलेश राय ,दुखी लाल हल्दकार ,राजनारायण राय ,रजनीश सोनी ,विजय तिवारी सहित स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी की विशेष उपस्थित रही ।
*ग्राम पंचायत सिलौड़ी में हुआ ध्वजारोहण* ग्राम के सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवम राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया गया । इस अवसर पर सचिव कुंज बीचपूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ,कमलेश हल्दकार ,पंच पुनीत सेन ,पंच श्यामदत्त राय ,पंच राजेश राय ,पंच लक्ष्मी परमानंद हल्दकार ,पंच शांति रामफाल ,पंच अंजू संतोष वंशकार की उपस्थिति रही ।
सिलौडी के कछियाना मोहल्ले की आंगनवाड़ी में उपसरपंच राहुल राय ने ध्वजारोहण किया ।
सिलौड़ी के वार्ड 5 भारत नगर में उपसरपंच राहुल राय ,पंच अंजू संतोष वंशकार ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर रोजगार सहायक अमरीश राय ,पंच राजेश राय ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मीना महोबिया की उपस्थिति रही ।
लिटिल मिलेनियम स्कूल में डायरेक्टर पंकज राय ने किया ध्वजारोहण
लिटिल मिलेनियम स्कूल में डायरेक्टर समाजसेवी पंकज राय ,जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ने किया । नन्हे मुन्ने बच्चों ने बहुत बहुत सुंदर प्रस्तुति से मन मोह लिया ।
*संकुल केंद्र सिलौड़ी में हुआ ध्वजा रोहण*- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संकुल केंद्र सिलौड़ी में जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,सरपंच पंचो संतोष कुमार ,उपसरपंच राहुल राय के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवम ध्वज वंदन कर ध्वज की सलामी ली गई। इस शुभ अवसर पर विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय गीत व देश भक्ति के गीतों की मनमोहनी प्रस्तुती पेश की जिसे उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा सराहा गया। छात्र छात्राओं को उपहार प्रदान किये गए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय , जनपद सदस्य प्रतिनिधि रवि अवस्थी , मोती हल्दकार ,पूर्व उपसरपंच बालमुकुंद चौबे ,पंच शिवकुमार पटेल ,प्राचार्य योगेश सिंह ,राजेन्द्र बागरी , रवि राय सहित विद्यालय का समूचा स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन जनशिक्षक संतोष कुमार बर्मन ने किया । उपस्थित जनों को प्रसाद वितरण किया गया।