*दर्शकों और श्रोताओं की तालियों से गड़गड़ा उठा ऑडिटोरियम*
कटनी (27 जनवरी)- बस स्टैंड स्थित नगर निगम ऑडिटोरियम कटनी में गणतंत्र दिवस पर आयोजित भारत पर्व के कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, सौंपे गए दायित्वों और कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन कर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सर्वप्रथम विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अधिकारियों में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके बाद जिला पंचायत कटनी से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों में जनपद पंचायत कटनी और बहोरीबंद के सीईओ प्रदीप कुमार सिंह , अभिषेक कुमार झा, मनरेगा की परियोजना अधिकारी ऋषिराज चढ़ार, सहायक परियोजना अधिकारी मृगेंद्र सिंह,तेजसिंह केशवाल, प्रभारी अधिकारी मीडिया और पीसीओ योगेंद्र कुमार असाटी, जगदीश सिंह भदौरिया, फूल सिंह बागरी राजेश श्रीवास्तव,भागीरथ पटेल, जग्गी पटेल,सत्येंद्र सोनी, कमलाकर मिश्रा, राजीव चौदहा, उमेश सोनी, आरिफ मोहमद, सोहनलाल दाहिया, सुशील सेन, स्वच्छता कर्मी रामगोपाल और जनपद पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
क्रिकेट कप्तान श्री गेमावत को शील्ड और दूसरी बार प्रशस्ति पत्र मिलने पर ऑडिटोरियम तालिया की गूंज से गड़गड़ा उठा*
जिला प्रशासन और पुलिस क्रिकेट एकादश के बीच खेले गए सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम के विजयी होने पर जिला प्रशासन क्रिकेट 11 की टीम के कप्तान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। दूसरी बार प्रशस्ति पत्र प्राप्त होते ही नगर निगम ऑडिटोरियम हाल दर्शकों और श्रोताओं की गूंज से गड़गड़ा उठा। आपको बता दें कि रविवार, 14 जनवरी को खेले गए सद्भावना क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम ने पुलिस एकादश को रोमांचक, श्वासरोधक और सनसनी खेज मुकाबले में अंतिम ओवर में शिकस्त दी थी। विजेता टीम के कप्तान जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत की बेहद सधी हुई कप्तानी, क्षेत्ररक्षण, बल्लेबाजी और गेंदबाजी का कमाल था कि अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर पुलिस प्रशासन के हाथ से जीत फिसल गई और जिला प्रशासन 11 की टीम विजेता बनी। पुलिस 11 की टीम की ओर से कप्तानी सूबेदार रविंद्र सिंह ने की थी। जिला प्रशासन एकादश की ओर से पूर्णांश राय की अंतिम ओवरों की शानदार बल्लेबाजी ने पुलिस 11 की टीम के जबड़ों से मैच को जिला प्रशासन की ओर खींचकर मैच का पांसा पलट दिया और टीम आश्चर्यजनक रूप से जीती थी।
Like this:
Like Loading...