कटनी (27 जनवरी)- गणतंत्र दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में निर्णायक मंडल ने जिला पंचायत की झांकी को प्रथम पुरस्कार से नवाजा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत और अधिकारी कर्मचारियों को सील और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने व्यक्तिगत रुचि और प्रयासों के द्वारा केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विविध प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हुई झांकी का निर्माण कराते हुए पैनी नजर रखी थी। चाहे सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण का मामला हो चाहे विभिन्न योजनाओं की क्रियान्वयन की मैदानी स्थिति का… जिला पंचायत सीईओ की अगुवाई में राज्य स्तर पर समय-समय पर जारी गेडिंग के अनुसार जिला पंचायत कटनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिला पंचायत की झांकी को प्रथम पुरस्कार की घोषणा होते ही पूरी जिला पंचायत की टीम ने खुशी का इजहार किया। विदित होवे कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिला पंचायत विभाग पुलिस, नगरीय प्रशासन ,महिला एवं बाल विकास विभाग, अनुसूचित जाति जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र सहित उद्यानकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग की झांकी लगाई गई थी। द्वितीय पुरस्कार नगर निगम कटनी और तृतीय पुरस्कार आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकी को प्रदान किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए जाने के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत, जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह, परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, ऋषि राज चढ़ार,शबाना बेगम, मृगेंद्र सिंह ,योगेंद्र कुमार असाटी, नरेश राठौर, राजीव चौदहा,उमेश सोनी और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।