सँवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ -लोधी कार्पोरेट के विष्णु लोधी ने बताया कि ग्राम पुरैना में संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन स्वर्गीय रोपेन्र्द लोधी की स्मृति मेरे पिता लोधी ट्रेवल्स के सुप्रीमो सीपर राम लोधी व्दारा बुधवार को आरंभ हुआ। कथा के पहले दिन कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास अयोध्या के नेतृत्व में सत्संग पंडाल से शीतला मंदिर के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं।कलश यात्रा ग्राम में भ्रमण करने के पश्चात कथास्थल में पहुंचकर संपन्न हुई। वहां स्वामी आत्मानंद सरस्वती ने कथा के प्रथम दिन शास्त्र पूजन और भागवत जी की आरती के पश्चात कहा कि भागवतकथा समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए आयोजित की गई है। भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही मनुष्य का जीवन धन्य हो जाता है। उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं। इस मौके पर आयोजक सीपर राम लोधी, मुख्य यजमान ईश्वर लोधी,कमल लोधी, नारद लोधी, विष्णु लोधी, दिव्यपाल लोधी, मेघराज लोधी,नयन लोधी, भार्गव लोधी,नंद लाल,सोनू,ददू, विधायक भोलाराम साहू समेत ग्राम एवं क्षेत्र के संभ्रांत, श्रोता , श्रध्दाल लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।