जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो कि विगत 13 वर्षों से निरंतर सक्रिय होते हुए जिले में नि:स्वार्थ भावना से मानव सेवा, गौ सेवा ,बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में राष्ट्रहित सामाजहित उत्कर्ष कार्यों को कर रहे है। इनके द्वारा समाज सेवा के साथ-साथ समाज के ज्वलंत मुद्दों को भी यह समय-समय पर उठाते रहते हैं। अभी हाल ही में विगत सप्ताह इनके द्वारा लायंस क्लब, लायंस (एनजीओ संस्था) लायंस आई हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर वार्ड नंबर-9, वेयर हाउस रोड, स्टेशन रोड, परासिया के द्वारा शासन से निर्धनों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के नाम पर फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए उगाही का मामला उठाया हुआ है। जिसके सत्यापित प्रमाणित दस्तावेज समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया में आरटीआई के माध्यम से समस्त शासकीय विभागों से प्राप्त किए हुए हैं। मामले में कठोर दंडात्मक कार्रवाई हेतु प्रधानमंत्री सहित देश के 13 मुख्य विभागों को लिखित शिकायत समस्त दस्तावेज सहित स्पीड पोस्ट के माध्यम से दर्ज की गई है। शिकायत में लायंस क्लब द्वारा जिला छिंदवाड़ा से नेत्रदान के नाम पर विगत 25 वर्षों से मानव अंग आंख तस्करी के आरोप भी लगाए है। यह समस्त विषय विगत सप्ताह से बहुत ज्यादा गर्माया हुआ है।*
*समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया दिनांक २१ जनवरी को शिवपुरी रोड से होते हुए परासिया अपने घर की ओर आ रहे थे। परासिया मोक्षधाम के पास एक अज्ञात माल वाहक वाहन सामने की ओर से आ रहा था। वहां अपना साइड छोड़कर के समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया की दो पहिया वाहन के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। एकाएक समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया यह देखकर ड्राइवर की मंशा को समझ गए और अपना बचाव करते हुए कच्ची रोड की ओर अपने वाहन को मोड़ा जिसमे वे अपने दो पहिया वाहन सहित गिर गए। माल वाहक वाहन चालक वह से तेजी से वाहन लेकर के भाग गया। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने तत्काल एस.डी.ओ.पी. परासिया को फोन लगा करके समस्त जानकारी दी। और तुरंत थाना परसिया पहुंच लिखित शिकायत परासिया थाना एवं एसडीओपी थाना परसिया के साथ एसडीम परासिया एवं कल पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा एवं जिला कलेक्टर महोदय छिंदवाड़ा को स्पीड पोस्ट के माध्यम से पोस्ट की गई है। शिकायत में समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस क्लब, लायंस एनजीओ संस्था, लाइंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के समस्त पदाधिकारीयों के ऊपर संदेह व्यक्त करते हुए आवेदन दिया है। मामले में पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*