नियुक्त लोकसेवक करेंगे हायर सेकंडरी और हाई स्कूल की परीक्षाओं के दौरान प्रश्न पत्र निकालने एवं परीक्षा केंद्र तक सुरक्षित पहुंचाने सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन*
कटनी (24 जनवरी)- मंडल द्वारा संचालित सत्र 2023- 24 में आयोजित होने वाली हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल की परीक्षाओं के दौरान 5 एवं 6 फरवरी को परीक्षा दिवस पर संबंधित थाने से प्रश्नपत्र निकालने एवं संबंधित परीक्षा केंद्र तक केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के साथ सुरक्षित पहुंचाने हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देशन में प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इस कार्य हेतु 100 लोक सेवकों को दायित्व सौंपे गए हैं। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान 20 लोक सेवकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने गहन नाराजगी व्यक्त करते हुए शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोक सेवकों को अत्यंत गंभीरता के साथ दायित्वों के निर्वहन हेतु जरूरी टिप्स दिए। प्रशिक्षणार्थियों को जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस सौरभ नामदेव द्वारा संबंधित ऐप के डाउनलोड करने एवं आवश्यक प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई तथा उपस्थित प्रश्नों का समाधान किया गया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, राजेश अग्रहरि, अभय जैन और नियुक्त कलेक्टर प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
अनुपस्थित लोक सेवकों को समक्ष में उपस्थित होकर देना होगा जवाब और आज सुबह ई दक्ष केंद्र में पुनः प्रशिक्षण में होंगे सम्मिलित*
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने अनुपस्थित लोक सेवकों से अनुपस्थित रहने के संबंध में 25 तारीख को 11बजे समक्ष में उपस्थित होकर जवाब मांगा है तथा ई दक्ष केंद्र में पुनः आयोजित प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से भाग लेने के निर्देश दिए हैं अन्यथा अनुपस्थिति की दशा में अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने का उल्लेख किया है।