सँवाददाता- महेन्द्र शर्म बन्टी
डोंगरगढ़ – ग्राम पंचायत बेलगांव मे मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा राजकीय गीत अरपा पेरी की धार गाकर किया। विकसित भारत संकल्प शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि परविंदर सिंह भाटिया मोंटी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं अंतोदय को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसका लाभ गांव के सुदूर वनाचल में रहने वाला सुख सुविधाओं से वंचित अंतिम व्यक्ति को मिल रहा है शिविर में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत घर घर शौचालय निर्माण, प्रधान मंत्री आवास,घर घर नल जल ,मुफ्त राशन प्रदाय, उज्ज्वला गैस चूल्हा,मुद्रा लोन,आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 10 लाख का मुफ्त इलाज,किसान समृद्धि योजना अंतर्गत अनुदान जैसे 200 से अधिक योजनाएं का लाभ लेने आम जनों को जानकारी दी एवम आगामी 25 वर्षो के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत संकल्प के लिए कार्यक्रम स्थल में उपस्थित लोगो को शपथ भी दिलवाई। सांसद प्रतिनिधि श्री भाटिया ने कहा कि साढे 9 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही गरीब एवम मध्यमवर्गीय की चिंता की ,विगत 5 साल में जिनके मकान नहीं बन पाए उन सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी जल्द मिलेगा । शिविर में मेरी कहानी – मेरी जुबानी के तहत ग्राम की रामेश्वरी साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान मिलने और छुन्नू भारती ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कर लाभ लेने की बात कही जिस पर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को धन्यवाद दिया एवम विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरण भी किए गए।इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जैन कुमार मेश्राम,जिला भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ठाकुर,नेता प्रतिपक्ष अमित छाबड़ा,पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजलाल वर्मा, जनपद सदस्य कचरू साहू , उपसरपंच रूपा नेतराम कंवर ग्रामीण अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र गेडरे, हेम कुमार साहू, रवि यादव, मुरली गेडाम, पंच सोहद्रा साहू, नीरा सिंहा, देवनतीन साहू, वेद कुंवर साहू, कलसिया बागसवार, फूलचंद कंवर, परशराम साहु ,शैलेश अग्रवाल, येतराम जंघेल ,संतोष अग्रवाल ,योगेश साहू सहित अन्य ग्राम वासी भी उपस्थित हुए।