कटनी – शासन निर्देशों के परिपालन एवं कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में भारत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पात्र अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले भर में आयोजित की जा रही है।
निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा मंगलवार 23 जनवरी 2024 को जनपद पंचायत बड़वारा की ग्राम पंचायत करोंदी खुर्द जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत कुमहरवारा व पटीकला, जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के पड़रभटा व सिलौंडी जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत भानपुरा 1 एवं बडखेरा, जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत पिपरिया परोहा व खरखरी सहित जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत डोकरिया पहंची। इस दौरान संकल्प यात्रा का सिानीय ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
ग्रामों में आयोजित शिविर के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री जी के रिकार्डेड संदेश विकसित भारत संकल्प वीडियो का प्रसारण, मेरी कहानी मेरी जुबानी, सतत कृषि गतिविधियाँ, स्कूल की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रमों में आधार सीडिंग, आयुष्मान कार्ड, वन भूमियों के पट्टे, कृषकों को वैकल्पिक ऊर्जा, ड्रोन व नैनो उर्वरक राजस्व के नामांतरण व बंटवारा प्रकरण, बैंकिंग व बीमा संबंधी सुविधाओं, पेंशन आदि शासन की योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। यात्रा के दौरान उपस्थित जनों द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाने की शपथ दिलाई गई।
Jansampark Madhya Pradesh