सचिव मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के भोपाल के निर्देशो के परिपालन पर विकासखंड स्तर पर विकासखंड रीठी के मांगलिक भवन में ग्राम समृद्धि उद्वहन योजना (वीपीआरपी ) का 51 ग्राम संगठनों के 102 सीआरपी को स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को शासन की हितग्राही मूलक विभिन्न प्रकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने के लिए विकासखंड स्तर पर 03 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कर महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया जिसमें प्रशिक्षित सीआरपी समूह की बैठक कर समूह सदस्यों के कार्य योजना की मांग निकाल कर ग्राम संगठन व पंचायत स्तर पर जानकारी संग्रहित करने का काम करेगी साथ ही ग्राम सभा में जाकर तैयार की गई कार्य योजनाओं का वाचन कर अनुमोदन करवायेगी व देश के विकास में कदम से कदम मिलाकर देश को विकसित व समृद्ध राष्ट्र बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। प्रशिक्षण में जनपद पंचायत रीेेठी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी , राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड रिठी के अधिकारी/कर्मचारीयों व प्रशिक्षित सीआरपी द्वारा प्रशिक्षण सत्र को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।
हरिशंकर बेन