सँवाददता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़ – छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष व लोधी पेट्रोलियम के संचालक विष्णु लोधी ने बताया की मेरे पिता लोधी ट्रेवल्स के सुप्रीमो सीपर राम लोधी अपने सुपौत्र स्वर्गीय रोपेन्र्द लोधी की स्मृति में भव्य संगीत मय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ 24 जनवरी से 1फरवरी 2024 तक आयोजित किया है । कथावाचक – परम श्रद्धेय अनंत विभूषित कनिष्ठ जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी आत्मानंद सरस्वती महाराज रहेंगे । प्रति दिन कथा सोपान दोपहर 2 बजे से सांयकाल 5 बजे तक चलेगा। प्रथम दिवस – 24 जनवरी 2024 दिन बुधवार शोभा यात्रा एवं भव्य कलश यात्रा प्रातः 8 बजे कथा स्थल से प्रारंभ होकर शीतला मंदिर से कथा स्थल पहुंचेगी। तत्पश्चात श्री राम कथा महात्यम एवं वंदना दोपहर 2 बजे से राम कथा व नित्य शिव अभिषेक प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक एवं पूर्णाहुति एवं भंडारा 1 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को होगा। कार्यक्रम स्थान ग्राम पुरैना तहसील डोंगरगढ़ ,जिला राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में आयोजित है। कार्यक्रम के संयोजक व मुख्य यजमान एवं लोधी कृषि फार्म के संचालक ईश्वर लोधी कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं। इस दौरान अधिवक्ता कमल किशोर ने कहा श्रीरामकथा सुनने व रुद्र महायज्ञ में शामिल होने का श्रद्धालुओं को अवसर प्राप्त होगा। वहीं विष्णु लोधी कहा क्षेत्र में राम कथा को सुनने लोगों में अति उत्साह देखने को मिल रहा है । मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी की जीवन गाथा पर आधारित श्री राम कथा हमे जीवन जीना सिखाती है।
आगे संगीत मय श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ एवं रूद्र अभिषेक में शामिल होने की अपील श्रद्धालुओं से लोधी परिवार ने की है। जिसमें प्रमुख रूप से सीपर राम लोधी, ईश्वर लोधी, अधिवक्ता कमल लोधी, नारद लोधी ,विष्णु लोधी, अधिवक्ता दिव्यपाल लोधी, इन्जीनियर मेघराज लोधी, इन्जीनियर नयन लोधी, भार्गव लोधी , चाणक्य, श्याम,थान सिंह, अशोक, रामकुमार, गौकरण, गया, देवेन्द्र,पुनम, प्रितम, आदि ने कार्यक्रम का लाभ लेने श्रद्धालुओं से अपील की है।