सँवाददाता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
डोंगरगढ़- सेवा परमो धर्म के स्वरूप को चरितार्थ करते हुए सेवा बस्ती (अटल आवास) वार्ड नंबर 20 भुर्वाटोला में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर स्थानीय निवासियों एवं पाठदान केंद्र के भैया बहनों द्वारा दो दिवसीय राम महोत्सव का ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रांत की योजना से चलने वाले इस कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान करने के लिए 5 जनवरी से 22 जनवरी तक शीतला मंदिर से प्रतिदिन प्रभात फेरी निकाली गई । सेवा बस्ती एवं पाठदान केंद्र की संयोजिका बहन अनुराधा शर्मा एवं अन्य सदस्यों द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र के बच्चों ने बढ़कर हिस्सा लिया । समापन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर प्रतिभागी
बच्चों को पुरस्कार के रूप में प्रतीक चिन्ह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण मुख्य अतिथि विश्वनाथ यादव नगर संघ चालक आर.एस.एस एवं उमा महेश वर्मा नगर पालिका उपाध्यक्ष, अध्यक्षता अनिल पांडेय खंडसंयोजक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं विशिष्ट अतिथि जागेश्वर निषाद, अनिल श्रीवास्तव, गणेश वर्मा, वार्ड के सुधीर मरकाम, श्रेया रानी एवं ऋषि मिश्रा ने किया । कार्यक्रम का संचालन कुमारी चंचल यादव (पाठदान शिक्षिका) एवं श्रीमति रानी मरकाम ने किया । साथ ही अंचल राजपूत ने विशेष रूप से डेकोरेशन पर सहयोग दिया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रांत के सह सेवा प्रमुख अनिल श्रीवास्तव जी पूरे समय उपस्थित रहे । कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान करते हुए महाआरती तथा प्रसादी वितरण के कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में महिला, पुरुषों एवं बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल पांडेय ने इस कार्यक्रम को सामाजिक जागरण का केंद्र बनाने की दृष्टि से सेवा बस्ती को गोद लिया । बहन अनुराधा शर्मा ने बताया कि जब से यह पाठदान प्रारंभ हुआ है, यहां का वातावरण सामाजिक धार्मिक समरसता एवं शैक्षणिक गतिविधियों तथा संस्कार जागरण की दृष्टि का केंद्र बना हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय* पुरस्कार क्रमशः धीरज पटेल, सजल यादव ,धानी मरकाम ने प्राप्त किया । कार्यक्रम को गति एवं सहयोग अशोक यादव, दुर्गेश यादव, दीपक देवांगन,रवि बहकर, करण, चेतन ,भारती ,श्रीमती वर्षा यादव, जानकी महोबिया ,वंशिका कंवर, पूर्णिमा ,शांति, संतोषी, गायत्री भारती, रानी ,पूजा ,हितेश्वरी, गीतांजलि,प्रिया, सकून ,पूर्णिमा, गौतरहीन,चमारीन, सुनील,प्रीति मरकाम, अनिल यादव, कार्तिक मांडवी ,शेष धुर्वे आदि ने प्रदान किया।