कटनी (22 जनवरी) – जिन युवतियों के विवाह हुए हैं और वे मायका छोड़कर ससुराल पहुँच गई हैं, लेकिन उनके नाम या तो मतदाता सूची में जुड़े ही नहीं हैं या फिर मायके वाली विधानसभा की मतदाता सूची में उनके नाम होंगे। ऐसी युवतियों के नाम जोड़े जाएँ और जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के ट्रांसफर हो चुके हैं उनके नाम सूची से काटे जाएँ। किस विधानसभा में जेंडर रेश्यों क्या है और कितना अंतर है इसकी पूरी जानकारी रखी जाए।
उपरोक्त निर्देश संभागायुक्त अभय वर्मा ने सोमवार को रोल प्रेक्षक के रूप में मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के बाद आयोजित एस.डी.एम. और तहसीलदारों की बैठक मे दिया। श्री वर्मा ने मतदान केन्द्र पहुँचकर मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिविर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते सहित संबंधित क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे।
मतदान केन्द्र का निरीक्षण
मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त ने ईपी रेश्यो, जेंडर रेश्यो, नाम जोड़ने व नाम काटने के संबंध में जानकारी ली। संभागायुक्त ने कहा कि नाम डिलीशन के दौरान यह विशेष रूप से ध्यान में रखना है कि कहीं सही व्यक्ति का नाम तो डिलीट नहीं हो गया है। रोल प्रेक्षक के रूप में कमिश्नर श्री वर्मा ने पी डब्ल्यू.डी.कार्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 246 एवं 247और पी.डब्लू.डी.कालोनी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में स्थापित मतदान केंन्द क्रमांक 241 का निरीक्षण किया और मतदाता मतदाता सूची के शुद्धिकरण के संबंध में जानकारी ली। बी.एल.ओ रजिस्टर का अवलोकन किया। संभागायुक्त श्री वर्मा ने मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने नगर निगम द्वारा समय पर सूची नहीं उपलब्ध कराने पर नगर निगम के उपयंत्री और बी.एल.ओ सुपरवाईजर संजय मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा और तहसीलदार आशीष अग्रवाल मौजूद रहे
रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ की बैठक
संभागीय कमिश्नर श्री वर्मा ने रोल प्रेक्षक के रूप में कलेक्ट्रेट में सभी विधानसभाओं के रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर मतदाता सूची के शुद्धीकरण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
रोल प्रेक्षक श्री वर्मा ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की सामान्य निर्वाचन संबंधी जानकारी पर चर्चा की। संभागायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने- अपने विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची से संबंधित जो भी समस्याएँ हैं उन्हें बताएँ ताकि समय पर उनका निराकरण किया जा सके। इसके साथ ही कहा कि सभी राजनीतिक दल मतदान केन्द्रों पर बीएलए की नियुक्ति करें और उनकी मौजूदगी रहे साथ ही बी.एल.ओ के सतत संपर्क में रहे औरनए मतदाताओं के नाम जोड़ने में सहयोग करें। बैठक में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने मतदान केन्द्र परिवर्तन और बढ़ाने के संबंध में अपने विचार रखे।
संभागायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एंव पदाधिकारियों से टोल फ्री नबंर 1950 पर मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायत और समस्याऐं दर्ज कराने के साथ – साथ अपने बी.एल.ए.के माध्यम से इस टोल फ्री नबंर का अधिक से अधिक प्रचार-प्रचार करने के निर्देश दिये।