आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में रामलाल के भव्य और दिव्य मंदिर में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया इस अवसर पर टीकमगढ़ स्थित राम राजा नजर बाग मंदिर में हवन पूजन एवं अयोध्या में किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री माननीय डॉक्टर वीरेंद्र कुमार जी उपस्थित रहे। माननीय मंत्री जी के साथ पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं भक्तगण मौजूद रहे। इस दौरान प्रसाद और फल का वितरण किया गया।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री जी निज निवास के बाहर मिठाई, रेवड़ी, हलुवा इत्यादि का प्रसाद वितरण किया। सभी भक्त जयश्रीराम के नारे लगाते जा रहे थे। लोगों में राम मंदिर निर्माण से हर्ष का माहौल दिखा
इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा कि एक लंबे समय के बाद आज अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है मंत्री जी ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जहां एक ओर वैश्विक मंच पर भारत सबसे आगे जा रहा है वहीं केन्द्र सरकार निरंतर भारत की संस्कृति, सभ्यता और भारतवासियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर एतिहासिक कार्य कर रही है। आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसका इंतजार कई वर्षां से न केवल भारतवासी ही कर रहे थे बल्कि राममंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से विश्व के कई देशों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है।