रिपोर्टर बब्लू जयसवाल
अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जिले के प्रमुख मन्दिरों में किये जाने वाले सीधे प्रसारण एवं नगरों और ग्रामों में मनाए जाने वाले उत्सव की तैयारियों का अवलोकन आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने सर्वप्रथम शुजालपुर सिटी का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने नगर में आम नागरिकों द्वारा की जा रही तैयारियों को देखा। इसके उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ग्राम जामनेर पहुंचे। यहां उन्होंने राम मंदिर, महिषासुर मर्दनी मंदिर एवं आदिनाथ मंदिर में की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। ग्राम चाकरोद में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राम मंदिर एवं हनुमान मंदिर तथा शुजालपुर के मण्डी क्षेत्र में राम मंदिर और जटाशंकर महादेव मंदिर का भी अवलोकन किया।
इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंदिर संचालकों एवं पुजारियों से उत्सव मनाने की तैयारियों एवं की गई व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की। साथ ही उन्होंने पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को कानून एवं व्यवस्था पर नजर बनाए रखने के निर्देश भी दिये। शुजालपुर के राम मंदिर में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा स्वागत भी किया गया। शुजालपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर में मोनिका विश्वकर्मा, प्रीति राजपूत और वैदिका नेमा एवं ग्राम चाकरोद के हनुमान मंदिर में आयुषी पाटीदार, मनीषा नायक एवं रितिका पाटीदार द्वारा बनाई गई आकर्षक रंगोलियों का भी अवलोकन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया।
CM Madhya Pradesh
Department of Religious trusts & Endowments, MP
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#collectorshajapur
#shajapur