आज केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने नगर भवन स्थित कार्यक्रम में सांसद खेल स्पर्धा 2024 के पुरस्कार वितरण किए, दो दिवसीय चले नजरबाग में हुए कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं व युवाओं की विभिन्न टोलियों व जिले की विभिन्न टीमों ने भाग लिया था जिसमें आज पुरस्कार वितरण किया गया। खेलों में कबड्डी , खो-खो व दौड़ में युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खेल जीवन में शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाता है, खेल से जुड़े अनुभव व अनुशासन , आगे जीवन में संतुलन बनाए रखने में सहायक रहता है। पुरस्कार वितरण में वरिष्ठ भाजपाई नेता विवेक चतुर्वेदी, अनुराग वर्मा, कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र सेन जीतू, सहसंयोजक रविंद्र श्रीवास्तव, प्रफुल्ल द्विवेदी के के अगवाल अनीस खान विभा श्रीवास्तव सरोज राजपूत पूनम अग्रवाल बंदना जायसवाल मंजू तिवारी स्वप्निल तिवारी इरफान खान एवं समस्त पीटीआई छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।