विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न इंदरगढ़ के ग्राम पंचायत पूरा राय के प्रधान प्रतिनिधि रजनीश द्विवेदी के नेतृत्व में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतीत के रूप में पहुंचे तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत का फूल माला से बना 51 किलो का हर पहनकर स्वागत किया गया वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भारतीय जनता पार्टी की सरकार 2017 से लेकर 2024 तक का सफर तय कर चुकी आम जनता के बीच उपलब्धियां बनाते हुए हसेरन ब्लॉक प्रमुख पुष्पेंद्र सिंह सौरभ पटेल शैलेंद्र सिंह द्विवेदी ने कार्यक्रम में पहुंची जनता से कहा कि वह किसी भी प्रकार जैसे शौचालय आवास किसान सम्मन निधि अन्य लाभ जो सरकार दे रही है उनसे यदि वांछित हैं तो कार्यक्रम में इंस्टॉल लगाकर पंजीकरण कराया गया जिसमें आप पंजीकरण करा कर भारत सरकार द्वारा दिए गए लाभ का पात्र बनकर लाभ उठाएं इस मौके पर तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर जोर देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि भारत का हर नागरिक अपने अधिकार का पात्र हो जो भी सरकार सुविधा दे हर नागरिक के पास पहुंचे अन्य सरकार है यह सुविधा हर नागरिक को उपलब्ध नहीं कर पा रही थी यह भाजपा सरकार में मुमकिन हुआ और हर नागरिक के सरकार का दिया हुआ ₹1 भी उसी को मिलता है जिस जो इसका हकदार है अन्य सरकार है यदि ₹500 किसी गरीब को देती तो पहुंचते पहुंचते उसे ₹5 भी नहीं मिल पाता था यह भाजपा ने गरीब का हक देकर लोगों को बता दिया कि आगामी 2024 में होने वाले चुनाव में भाजपा फिर बड़ी बहुमत से जीत दर्ज करेगी इस मौके पर डब्बू तोमर तब्बू त्रिपाठी रजनीश द्विवेदी राकेश द्विवेदी लिटिल द्विवेदी श्यामू राजपूत गोविंद राजपूत लाल सिंह राजपूत शाहिद दर्जन ऑन लोग मौजूद रहे