भारतीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.चंद्रबोधि पाटील के मुख्यातिथ्य एवं भिक्षु संघ की गरिमामय उपस्थिति में संतरांचल के ग्राम पारडसिंगा में नवनिर्मित तक्षशिला बुध्द विहार का उदघाटन एवं तथागत गौतम बुद्ध प्रतिमा स्थापना समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। भिक्षु संघ के सम्मानित महास्थविर भंते सारिपुत्र,भंते नागदीपंकर,भंते के करकमलों द्वारा बुद्ध विहार का उदघाटन,बुद्ध प्रतिमा की स्थापना की गई। पंचशील ध्वजारोहण किया गया व बुद्ध वंदना ली गई । समता सैनिक दल ने जयभीम सलामी दी ।इसके पूर्व बस स्टैंड स्थित डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा से लेकर ग्राम भ्रमण करते हुए भव्य रैली बुद्ध विहार तक पहुची ।
तत्पश्चात भिक्षु संघ द्वारा धम्मदेशना दी गई। समारोह के प्रमुख अतिथि डॉ.चंद्रबोधि पाटील राष्ट्रीय अध्यक्ष ,मुख्य अतिथि धम्मरतन सोमकुंवर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष,सी.एल.बौद्ध प्रदेशाध्यक्ष,विजय चौरे सौंसर विधायक, भीमराव काम्बले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,चिंतामन पगारे प्रदेश महासचिव, एस.आर.शेंडे वरिष्ठ समाजसेवी एवं साहित्यकार,अशोक पाटील भोपाल,एड.रमेश लोखंडे प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुमार मेश्राम विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष,मनोहर दुफारे विदर्भ कोषाध्यक्ष,बाबाराव चारे प्रदेश सचिव, नीलिमा पाटिल जिला पंचायत सभापति ,नरेंद्र पाटील जिलाध्यक्ष द्वारा बुध्द धम्म दर्शन एवं संविधान शिल्पी डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर मिशन पर विस्तार से उदबोधन दिए। डॉ.चंद्रबोधि पाटील ने कहा कि,बुद्ध विहार धम्म व ज्ञान के साथ डॉ.अम्बेडकर के मिशन का प्रचार प्रसार करने के केंद्र है। धम्म व बाबासाहेब के विचारों का अंगीकार करने से ही देश व समाज की प्रगति होगी। बाबासाहेब द्वारा स्थापित मूल संस्था द्वारा विदेशों में धम्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है । बुद्ध व बाबासाहेब द्वारा दिये गए शीलों का सभी लोग पालन करना चाहिए । प्रदेशाध्यक्ष सी.एल.बौद्ध ने सभी अम्बेडकर वादियों व बौध जनों को एकजुट होकर फिरकापरस्तों को मुंहतोड़ जवाब देने का आहवान किया । राष्ट्रीय ट्रस्टी धम्मरतन सोमकुंवर ने सभी बौधजनों को एकजुटता के साथ धम्म एवं अम्बेडकर मिशन को आगे बढ़ाने का आह्वान किया ।।साहित्यकार एस.आर शेंडे ने अपनी ओजस्वी कविताओं के माध्यम से जुल्मों के खिलाफ संघर्ष की अलख जगाई । उपस्थित जनसमूह ने डॉ.अम्बेडकर को अभिप्रेत भारत को बौद्धमय बनाने का संकल्प दोहराया। इस भव्य समारोह में बुद्ध मूर्ति दानदाता राजेश वाहने अर्पणा वाहने ( नागपुर ) सहित भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश,जिला, नगर,तहसील,ग्रामीण इकाइयों के बौद्ध उपासकों,समता सैनिक दल के सैनिकों डॉ.अम्बेडकर नवयुवक एवं रमाबाई महिला मंडल के साथ महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश के उपासकों ने उपस्थिति दर्ज की।आयोजन समिति व ग्रामवासियों ने सभी का आभार मानते हुए,उन्हें बधाई दी। संचालन आनंद सहारे ने किया । आभार प्रदर्शन एड.संदीप मेश्राम ने किया ।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*