कटनी । अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तारतम्य में मंदिरों और धार्मिक स्थलों में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिले में मंदिरों के आसपास की साफ- सफाई, रंगाई- पुताई का कार्य किया जा रहा है। जिले में सभी वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। 22 जनवरी को दीपोत्सव के रूप में मनाया जाकर हर घर में खुशियों के दीप जलाए जाएंगे। हर घर, हर बस्ती, हर गांव में कलश यात्रा, भजन- कीर्तन, प्रभात फेरी, दीपदान, रंगोली, श्रमदान के कार्यक्रम प्रारंभ हो रहे हैं। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं। मंदिरों में दीप प्रज्जवलित किये जा रहे हैं। जिले की विभिन्न राम मंडलियों द्वारा सुबह के समय प्रभात फेरी निकाली जा रही है। भगवान श्री राम- जानकी आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन जारी है।
*जगह जगह निकाली गई कलश यात्रा*
श्रीराम मंदिर अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के पूर्व जिलें में आध्यात्म और आस्था के उत्सव का वातावरण दिख रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले में जन अभियान परिषद द्वारा प्रभातफेरी एवं कलश यात्राओ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों
में कलश यात्रा का विस्तृत आयोजन किया गया।
*मंदिरों में दीपोत्सव का आग्रह*
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के पूर्व भगवान श्री राम के विराजमान होने की खुशी में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन, कलश यात्रा के दौरान नागरिकों से 22 जनवरी के शुभ अवसर पर अपने-अपने घरों और निकटतम देव स्थलों में दीपोत्सव पर्व का आयोजन करने के लिए आमंत्रण भी दिया जा रहा है।
*रामधुन का आयोजन*
भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व ज़िले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को विभिन्न विकासखंडों में प्रातः रामधुन के साथ रैली निकाली गई।
*मंदिरों में चलाया गया स्वच्छता अभियान**
अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय की प्रेरणा व उनके स्वच्छता को लेकर शुभ संकल्प के ध्येय के दृष्टिगत जिले के विभिन्न मंदिर परिसरों एवं परिसर के आसपास की सफाई भक्तों स्थानीय रहवासियों, समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। यह कार्यक्रम आगामी 21 जनवरी तक अनवरत जारी रहेगा।
*घर-घर हल्दी चावल देकर दिया जा रहा आमंत्रण*
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा दिये गये निदेशों के तहत जिले में कलश यात्रा सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सहयोग से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से घर-घर संपर्क कर हल्दी चावल देकर इस स्थानीय स्तर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जायेगी।
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#dharmendra_st
#AyodhyaRamMandi #TrustsReligious
Jansampark Madhya Pradesh
#रामआयेंगे
#श्रीराम
#रामलला
#कलशयात्रा