रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। राम के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। यह बात शनिवार को ज्ञानोदय विद्यालय में श्रीराम पर केंद्रित सभा में वक्तव्य देते हुए साहित्यकार प्रमोद कुमार शर्मा ने कही। विद्यालय के बच्चों को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि सामान्य जीवन में आने वाली हमारी सभी समस्याओं का समाधान हमें श्री राम के चरित्र में ही मिलता है। परिवार, समाज देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राम के आदर्श आज भी हमारा पथ आलोकित करते हैं। श्रीराम के विविध चरित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि राम हमारी सांस सांस और क्षण क्षण में व्याप्त हैं।
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम राम मंदिर निर्माण और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों से रामचरित मानस का नियमित पाठ करने की अपील की। उन्होंने रामभक्त हनुमान चरित्र की चर्चा करते हुए कहा कि सभी को हनुमान जैसा विनम्र बनना चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्य एचजी दुबे, लखनलाल दुबे, श्रीमती विनीता मालवीय आदि उपस्थित रहे। साथ ही सांस्कृतिक प्रभारी मानस दुबे ने कार्यक्रम का संचालन किया।