रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। समेरिटंस ग्रुप के विद्यालयों में पिछले एक सप्ताह से चल रहे रामोत्सव का हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ। समूह की सभी शाखाओं में शनिवार को राम के चरित्र पर आधारित कार्यक्रम हुए। इनमें विद्यार्थियों को शिक्षकों ने सहभागिता निभाई। पूरा समेरिटंस परिवार राम के रंग में रंगा दिखा
। स्कूल परिसर जय जय सियाराम के नारों से गूंजते रहे। आज आयोजित कार्यक्रमों में राम स्तुति, रामचरित मानस पर आधारित अंत्याक्षरी, कविता, नृत्य, भजन आदि प्रस्तुत किए गए। मुख्य शाखा में दोपहर में आयोजित कार्यक्रम में जब डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने “ठुमक चलत रामचंद्र” गाया तो सभी भावविभोर हो गए। ऐसा लगा मानो रामजी परिसर में आ गए हो। महाआरतीबके साथ कार्यक्रम का समापन हुए। समस्त कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया।
इटारसी खेल दिवस-
इटारसी शाखा में खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विशेष अतिथि संचालक डॉक्टर आशुतोष कुमार शर्मा एवं मुख्य अतिथि इटारसी के नगर पालिका अध्यक्ष पंकज गौर रहे। जबकि पिपरिया शाखा में बच्चों द्वारा रामलीला का मंचन किया गया।