विजयराघवगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत डीघी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा के माध्यम से लोगो को विभिन्न केंद्र परिवर्तित योजनाये अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही है शनिवार को नोडल अधिकारी आलोक पटेल के नेतृत्व में डीघी ग्राम पंचायत यात्रा पहुंची जहां सभी शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारियों वा जनप्रतिनिधियों द्वारा शशकीय योजनाओं के बारे में जन समुदाय को जानकारी दी गई !
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच आशीष कुमार निषाद सचिव ऋषि निगम सहायक सचिव रश्मि निषाद ,अजय पांडेय,फूल सिंह बागरी,पटवारी कृष्ण पाल सिंह,भूतपूर्ब सरपंच बद्री प्रसाद पटेल ,सियासरण निषाद, डेबन बाबू तिवारी ,आगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला सोनी ,ममता केवट, आशा कार्यकर्ता माया सेन, वा ग्रामीणों की उपस्थिति रही !
शासन द्वारा संचालित जन कल्याण कारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया
*पिपरा से सुरेश सेन की खास रिपोर्ट*