रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम नगर पालिका परिषद के सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2024 को दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर “कसा तंज: भूख है तो सब्र कर रोटी नहीं तो क्या हुआ…” के संबंध में खबर का खंडन करते हुए अवगत कराया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी नर्मदापुरम एवं अध्यक्ष तथा अन्य पार्षदगणों से की गई चर्चा अनुसार बताया गया कि दिनांक 17 जनवरी 2024 को आयोजित परिषद बैठक के समाप्ति के उपरांत चाय नास्ता आदि हो रहा था। जिसमें सभी पार्षदों के सांथ आपसी चर्चा एवं हंसी मजाक का दोर चल रहा था। जिसमें सभी अपनी बातें कह रहे थे, उसी चर्चा के दौरान नवनीत पाण्डे मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा दुष्यंत कुमार की तीन कवितायें सुनाई थी। जिसका परिषद द्वारा तालियां बजाकर स्वागत किया गया था। इन कविताओं की एक लाईन को तोड मरोड़ कर समाचार पत्र में भ्रामक रूप से प्रकाशित किया गया और स्वंय के विवेक से ही कविता का अर्थ यह निकाल लिया। फंड की कमी के कारण सरकार कार्य नही कर रही है एवं स्वंय के मन से ही मनमानी बातों का उल्लेख किया गया जबकि किस संदर्भ में चर्चा चल रही थी, इसमें किसी भी पार्षद अध्यक्ष या सीएमओ किसी से भी उनका पक्ष न जानकर मनमाने तरीके से परिषद की गरिमा का उल्लंघन किया गया। उपरोक्त प्रकाशित समाचार पत्र के खंडन में जिसके संबंध में अध्यक्ष महोदया एवं पार्षदों द्वारा कहा गया कि निकाय की वित्तिय स्थिति ठीक है तथा लगातार शहर में विकास कार्य किये जा रहे है एवं सभी पार्षदों के सहयोग से शहर में विकास कार्य की लगातार योजनायें भी बनाई जा रही है। उपरोक्त प्रकाशित समाचार के खंडन में पार्षद रिचा जीतू तिवारी, पूजा अर्पित मालवीय, राहुल गौर, महिमा रोहित गौर, चंद्रमोहन परिहार, श्रीमती सिमरन रैकवार, नैना प्रमोद सोनी, अनोखेलाल राजोरिया एवं अन्य पार्षदों द्वारा दैनिक समाचार में प्रकाशित खबर का पूर्णतः खंडन करते हुये कहा की मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कही गई कविता परिषद की समाप्ति उपरांत एक मनोरंजन एवं हंसी मजाक के माहौल में कही गई है। परिषद उक्त समाचार पत्र में छपी खबर का खंडन करती है। परिषद द्वारा बताया गया कि 17 जनवरी 2024 को परिषद समाप्ति के बाद चाय नास्ते के समय सभी परिषद सदस्य अपनी बाते कह रहे थे तथा हंसी मजाक का माहौल था जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कविता कही गई । परिषद द्वारा लगातार शहर में विकास कार्य किये जा रहे है। दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक एवं पूर्व अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल ने सीएमओ पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नगरी प्रशासन मंत्री को पत्र भी लिखा है। अवगत हो कि नपा सीएमओ नवनीत पांडे धार्मिक प्रवृत्ति के साथ कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में उनकी एक पहचान है। पिछली नर्मदा जयंती महोत्सव और नर्मदापुरम गौरव दिवस को पूरी गंभीरता और भव्यता के साथ बेहतर तरीके से प्रबंध कर पूरी परिषद् ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया था। सूत्रों की माने तो विज्ञापन के लाखों रुपए के बिल भुगतान की खबर भी इस खबर के पीछे की खबर शुर्खियो में आ रही है।आखिर कर्तव्यनिष्ठ सीएमओ विरोधियों के निशाने पर क्यों बड़ा सवाल? सूत्रों की माने तो इस विरोध के पीछे किसी नए सीएमओ को लाने की है तैयारी ??