मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं से अपील की कि आगामी 22 जनवरी तक प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है । सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें ।
कार्यक्रम में सारिका ने बताया गया कि इसमें मतदातासूची में नाम हटवाने या संशोधन का कार्य भी किया जा रहा है । ऐसे युवा जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 साल हो गई है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वायें । बीएलओं मतदान केंद्र पर उपलब्ध हैं। आप ऑनलाईन भी आवेदन कर सकते हैं।इसमें भी बीएलओ आपकी मदद करेंगे ।अगर आप ऑफलाईन आवेदन करना चाहते हैं तो बीएलओ के पास फार्म 6 उपलब्ध है । हर युवा से अनुरोध है कि अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़वायें ताकि आगामी लोकसभा चुनावो मे अपने मतदान करने के अधिकार का उपयोग कर सकें ।
सारिका घारू @GharuSarika