सिलौंडी जिला पंचायत क्षेत्र -4 में 21 जनवरी 2023 को सुबह 8 बजे विशाल राम दरबार शोभायात्रा का शुभारंभ होगा । जो कि पूरे क्षेत्र में घूमेगी । सुबह 8 बजे नेगाई से राम दरबार शोभायात्रा शुरू होकर 9 बजे सिलौंडी ,गौरा 10 बजे ,खम्हरिया बागरी 10.30 बजे ,कछार गांव बड़ा 11.30 बजे ,इटौली 12 बजे ,बरहटा 12 .30 बजे, सुनारखेड़ा 1.30 बजे ,दशरमन 2बजे ,गनियारी 3 बजे ,मुरवारी 3.30 बजे ,सनकुई 4 बजे ,गोपालपुर 5.30बजे ,सगवा 6 बजे,एवँ अतरसुमा में 6.30 राम दरबार शोभायात्रा का समापन होगा । सभी ग्रामों में राम दरबार शोभायात्रा का स्वागत किया जायेगा । जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,समस्त सरपंचों ने से राम भक्तों से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की है । शोभायात्रा में श्री राम ,लक्ष्मण, सीता ,हनुमानजी की अनुपम झांकी भी रहेगी ।