छात्रा के हित को देखते हुए संशोधित अंकसूची जारी करने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को लिखा पत्र
कटनी – कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी हटाई में सत्र 2022-23 में अध्ययनरत नियमित छात्रा कुमारी राधिका सोनी को स्कूल की लापरवाही से स्वाध्यायी के लिए स्कूल के तत्कालीन प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र कुमार दुबे एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती सूर्या वर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त जबलुपर को प्रेषित किया है।
*जनसुनवाई में छात्रा ने की थी शिकायत*
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संभागायुक्त जबलपुर को प्रेषित पत्र में उल्लेखित किया गया है कि कुमारी राधिका सोनी द्वारा कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपने प्रकरण के निराकरण की मांग की गई जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रकरण की जांच हेतु आदेशित किया जाकर देवरी हटाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा जांच प्रतिवेदन चाहे जाने पर कुमारी राधिका सोनी को वर्ष 2022-23 की कक्षा 12वीं में में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी हटाई में नियमित अध्ययनरत छात्रा होनें का प्रतिवेदन दिया है।
नियमित अध्यनरत छात्रा होने के बाद भी संबंधित को स्वाध्यायी ऑनलाईन पोर्टल पर प्रविष्टि कर स्वाध्यायी अंकसूची जारी कराने तथा तत्कालीन परीक्षा प्रभारी श्रीमती सूर्या वर्मा द्वारा त्रुटिवश भाई के स्थान पर बहिन की जानकारी कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे रूद्रसिह सिंह अतिथि शिक्षक को दिये जाने पर उनके द्वारा उक्त कार्य की अंतिम तिथि को ऑनलाईन प्रविष्ट कर कुमारी राधिका सोनी को स्वाध्यायी कर दिया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा संभागायुक्त जबलपुर को प्रेषित पत्र में लेख किया है कि यदि दोनों शिक्षकों द्वारा जवाबदेही और गंभीरता से कार्य किया जाता एवं अंतिम तिथि से पूर्व कार्य पूर्ण कर लिया जाता तो यह स्थिति निर्मित नहीं होती।
*सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल को पत्र प्रेषित*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल डॉ कृष्णदेव त्रिपाठी को पत्र लिखकर छात्रा राधिका सोनी को नियमित परीक्षार्थी की संशोधित अंकसूची जारी करने का आग्रह किया है। उन्होने पत्र में लिखा है कि राधिका सोनी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 12वीं कक्षा में नियमित छात्रा के रूप में अध्ययनरत थी। संस्था प्रमुख और परीक्षा प्रभारी के द्वारा छात्रा को लापरवाही पूर्ण कम उपस्थिति के नियमों के तहत स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप मे दर्ज किया गया था।
जबकि परीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रा राधिका नियमित परीक्षार्थी के लिए पात्र थी। अतः छात्रा के हित को देखते हुए राधिका सोनी रोल नंबर 237231790 को नियमित परीक्षार्थी की संशोधित अंक सूची जारी करने का आग्रह है।
Jansampark Madhya Pradesh