उमरियापान:- अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले धरवारा में अक्षत-कलश शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। रामभक्तों ने गांव में घर घर पहुँचकर भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का आमंत्रण दिया।रामभक्तों ने ग्रामीणों को जागरूक किया कि 22 जनवरी को सभी अपने-अपने घरों पर राम-ज्योति, रंगोली, पटाखे, प्रसाद आदि के माध्यम से दीपावली जैसे पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाए। इस मौके पर उमाशंकर पांडे,राजेश पांडे,मुन्नू पांडे,शिवशंकर दुबे,उमेश दुबे, अनिल दुबे, महेंद्र दुबे, सूरज दुबे, धर्मेंद्र दुबे, हरीश विश्वकर्मा,अशोक विश्वकर्मा, दीपक विश्वकर्मा, रामभगत यादव, प्रदीप दाहिया, विश्राम दाहिया, आकाश विश्वकर्मा, प्रहलाद सेन, गुड्डू दाहिया, किशोरी लाल हल्दकार, पप्पू हल्दकार, कौशल यादव, प्रयाग दुबे, झल्लू राम कोल,रंजीत सेन, मोनू दुबे, नेमचंद साहू सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रहीं।धरवारा में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान उजाला दुर्गोत्सव समिति रंगमंच परिसर पर सार्वजनिक रूप से दिनभर धार्मिक कार्यक्रम, ध्वज यात्रा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्टर राजेंद्र चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी