रामोत्सव पर्व पर आरू साहू की प्रस्तुति,गंगा आरती दीपोत्सव एवं लेजर शो का आयोजन*म
सँवाददता- महेन्द्र शर्मा बन्टी
मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ओर श्री हनुमान भक्त युवा समिति द्वारा तीन दिवसीय रामोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे 20 जनवरी दोपहर 2 बजे विशाल बाईक रैली श्री राम मंदिर जय स्तम्भ चौक से नगर भ्रमण 21 जनवरी संध्या 07 बजे छत्तीसगढी लोक गायिका ओजस्वी आरू साहू का लाइव प्रोग्राम साथ ही प्रसिद्ध बाँसुरी वादक ओमप्रकाश देवांगन की प्रस्तुति हाई स्कूल मैदान में व 22 जनवरी सुबह 11 बजे LED स्क्रीन के माध्यम से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण साथ ही संध्या 06 बजे गंगा आरती,21000 दीपो का प्रजावलन,लेजर शो आतिशबाजी का आयोजन किया गया है।
समिति के हनी गुप्ता ने बताया कि आयोजन को लेकर वरिष्ठजनों व सामाजिक बधुओं की बैठक पूर्व में सम्पन्न हुई जिसमें आयोजन की रूपरेखा बनाई गई बाइक रैली हेतु महिलाओं व पुरुषों के किये अलग अलग dj साउंड सिस्टम की व्यवस्था व शहर के मुख्य धार्मिक धरोवर महावीर तालाब की सीढ़ियों की साफ सफाई पोताई कार्य कराया गया साथ ही आरू साहू लोक गायिकी के प्रोग्राम हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है हाई स्कूल मैदान में हज़ारों की संख्या में राम भक्त आयोजन का आनंद ले सकेंगे जिसमे महिलाओं व पुरुषों के लिए बैठने की व्यवस्था की जा रही है साथ ही दिवाली जैसा पर्व नगर में देखने को मिलेगा जिसमे LED स्क्रीन, लाइटिंग, डांस हेतु कलाकार बाहर से बुलाये जा रहे है नगर में तीन दिन रामोत्सव के रुप में मनाया जाएगा समिति की ओर से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने आग्रह किया गया है।