कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुआ निवासी एमपी के रीवा जिले में पदस्थ एसडीएम के माता पिता समेत चाचा के साथ गांव के ही पूर्व सरपंच समेत अन्य द्वारा मारपीट करने की घटना प्रकाश में आई है। जानकारी के मुताबिक कुआ के पूर्व सरपंच प्रहलाद सोनी, राजेश सोनी समेत अन्य द्वारा एसडीएम के बुजुर्ग माता पिता के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई है। जिसमे रीवा एसडीएम अनुराग तिवारी कि मां, पिता अशोक तिवारी एवं उनके चाचा सन्तोष तिवारी एवं गांव के ही जनपद बड़वारा के ग्राम पंचायत खिरहनी में पदस्थ सचिव पति कन्छेदी बुनकर को गम्भीर चोंट पहुंची है। सभी घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। गम्भीर स्थिति होने पर उन्हें कटनी ले जाया गया, जहां एमजीएम हॉस्पिटल में सभी घायलों का इलाज जारी है।
बताया जाता है कि विवाद आवारा कुत्ते कि वजह से हुआ है। द्वितीय पक्ष प्रहलाद सोनी के ट्रैक्टर कि चपेट में आ जाने से आवारा कुत्ते कि मौत हो गई थी। संयोग ऐसा रहा कि यह घटना पीड़ित सन्तोष तिवारी के मकान समीप ही घटित हुई। जब सन्तोष तिवारी ने प्रहलाद को मृत पड़े कुत्ते को फिंकवाने कि बात कही तब प्रहलाद ने मृत कुत्ते को फिंकवाने का आस्वासन दिया था, लेकिन देरी हो जाने पर बात चीत होना सुरु हो गई। इसी दौरान झगड़ा विकराल रूप ले लिया और लाठी डंडे चलने लगे। वही इस पूरे घटना को लेकर दोनों पक्षों ने बरही थाने का दरबाजा खटखटाया है।
दोनों पक्षों ने बरही थाना पहुंचकर एफआईआर लिखवाई है। पूरे मामले को लेकर बरही पुलिस जांच में जुटी हुई है। इस सम्बंध में बरही थाना प्रभारी अरविंद चौबे ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों पक्षों के बताए अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अभी मेडिकल रिपोर्ट नही आई है रिपोर्ट आने पर जिस पक्ष पर गम्भीर चोंटे होगी उसके आधार पर धारा बढ़ सकती है। बहरहाल सचिव पति एवं एसडीएम के पिता कि स्थिति गम्भीर बताई जा रही है।