भारतीय मजदूर संघ से संबंद्धता प्राप्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष तूफान शर्मा के आव्हान पर प्रदेश व्यापी ज्ञापन कार्यक्रम में कटनी जिले में प्रादेशिक पदाधिकारी द्वय महामंत्री अरूणगिरी गोस्वामी एवं मीडिया प्रभारी राजेश भारद्वाज की उपस्थिति में कटनी जिला अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव ने मुड़वारा विधायक माननीय श्री संदीप जायसवाल एवं जिला कलेक्टर महो. को संयुक्त रूप से एक चार सूत्रीय ज्ञापन जिले के सैंकड़ों अतिथि शिक्षकों के साथ सौंपा ।
ज्ञापन में मुख्य रूप से
1- *प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में 2 सितम्बर 2023 को आहूत अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में की गई घोषणाओं को लागू करने*
2- *पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर नियमित करने।*
3- *वर्षों से कार्यरत पात्रता परीक्षा उत्तीर्णता की योग्यता ना रखने वाले अतिथि शिक्षकों को अनुभव के आधार पर विभागीय परीक्षा लेकर नियमित करने*
4- *शिक्षण सत्र 2023-24 में जो भी अतिथि शिक्षक नवीन भर्ती पदौन्नति एवं स्थानांतरण प्रक्रिया से बाहर किए जा रहे हैं उस प्रक्रिया पर रोक लगाई जाने और जो अतिथि शिक्षक इन प्रक्रियाओं से बाहर हो चुके हैं उन्हें दूसरे विद्यालयों के रिक्त पदों पर समायोजित करने* संबंधी प्रमुख मांगे शामिल थीं ।
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सर्व श्री प्रदीप रैकवार विजय तिवारी अनुज सेन राखी धूरिया शांति गुप्ता अंकिता सोनी मोहनी रैकवार रश्मि जार पूजा गौतम सरोज विश्वकर्मा गरिमा खटीक अर्चना प्रजापति अनिल चौधरी सुशील विश्वकर्मा आशीष कोरी रामकुमार सिंह बलराम पटेल जगदीश चौधरी अमित दुबे बद्री विश्वकर्मा ओमकार पाल उमेश मिश्रा विष्णु खटीक सुधीर त्रिपाठी पंकज तिवारी रश्मि खंपरिया काजल बड़गैंया सीमा तिवारी आदि सैंकड़ों अतिथि शिक्षकों की सहभागिता रही ।
सादर प्रकाशनार्थ भवदीय
संदीप श्रीवास्तव
जिला अध्यक्ष