कटनी जिले में धान उपार्जन अवधि में 03 दिवस ही शेष है। जिले में 84 उपार्जन केन्द्रों द्वारा उपार्जन कार्य किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि भोपाल की टीम के निरीक्षण के दौरान जिले में कई खरीदी केन्द्रो द्वारा नान एफ.ए.क्यू धान का उपार्जन भण्डारण किये जाने सम्बंधी प्रकरण संज्ञान में आने पर अधिकारियों एवं प्रशासनिक कर्मचारियों को खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण कर जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही 18 खरीदी केन्द्रो प्रियर्दशनी विपणन सहकारी समिति मर्या विजयराधवगढ़, विपणन सहकारी समिति मर्या बहोरीबंद, विपणन सहकारी समिति मर्या रीठी, खरीदी केन्द्र विजयराधवगढ, पिपरियाकला सलैयाकोहारी, उमरियापान, खाम्हा, सिलौडी, बकलेहटा रीठी, कूडा, बहोरीबंद, चांदनखेडा, पथराडी पिपरिया कूडन, बरही बाकल, देवरीमंगेला के समिति प्रबंधकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है।
सहायक आयुक्त सहकारिता ने बताया कि जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट एवं स्पष्टीकरण के पश्चात संबंधित दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
Jansampark Madhya Pradesh