यह हाल है ग्राम पंचायत सोडलपुर के देखने सुनने वाला कोई नहीं। सोडलपुर
ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 8 एव 9 से निकला खाली नाले में इन दिनों भारी कचरा ग्रामीणों के द्वारा डाल देने से वहां पानी रुक गया है। जिसके कारण आसपास के ग्रामीण बदबू और मच्छर से परेशान हो रहे हैं। यह पानी गुठान मोहल्ले से लेकर वार्ड नंबर 10 के ग्रामीण के घरों से निकलता हुआ हंसावती नदी की ओर जाता है पिछले आठ दिनों से यह स्थिति बनी हुई है ग्रामीणों गोपाल कुम्हार ,पूनम बंजारा ने ग्राम के उप सरपंच कहां परंतु अभी तक सुधार नहीं किया गया है जिससे ग्रामीण वार्डवासी परेशान हो रहे हैं। ग्राम पंचायत सोडलपुर में किसी प्रकार से कोई भी कार्य नहीं किया जा रहे हैं और वह शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि जबकि प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता अभियान विशेष तौर पर सभी ग्राम पंचायत में चलाने का कहा गया है परंतु सोडलपुर ग्राम पंचायत एक पंचायत है जहां सरपंच सचिव और उपसरपंच की हठधर्मिता के चलते जगह-जगह कचरा के ढेर लगे हुए हैं । ग्राम पंचायत का सभी विकास का रुके हुए हैं।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट