ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की कमी आरटीओ से दूरी एवं समय की कमी के चलते अधिकतर ग्रामीण जनता ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों के अन्य दस्तावेज नहीं बनवा पाती है। इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास प्रभारी सूबेदार मोनिका खड़से एवं चौकी के स्टाफ द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतिम दिन ग्राम पौड़ी में एक दिवसीय *लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस शिविर* का आयोजन कराया गया यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से सांय 19:00 बजे तक चला जिसमें जुहला, जुहली, सुर्खी, पोडी, देवरा खुर्द, खिरवा, सरस्वाही, पड़रिया, मझगवा, बसाडी, सुड्डी से ग्रामवासी लाइसेंस बनवाने पहुंचे। शिविर में पुलिस अधीक्षक महोदय ने ग्रामवासियों से अब तक लाइसेंस न बनवाने की वजह पूछी जिस पर लोगों ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में अनेक समस्याएं हैं जिनमे प्रमुखतः समय की कमी के कारण और शहर से दूर होने के कारण वे अभी तक लाइसेंस नहीं बनवा पाए।
शिविर में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी लोगो को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गयी साथ ही हाईवे सुरक्षा चौकी के स्टाफ द्वारा एक डेमो के माध्यम से जनता को बताया गया कि वाहन के साथ घर से निकलने से पहले कौन-कौन से दस्तावेज साथ में रखने हैं एवं वाहन का परीक्षण किस प्रकार करना है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज केडिया एवं RTO से मार्गदर्शन प्राप्त कर लाइसेंस बनाने हेतु आवेदकों का ‘लर्निंग लाइसेंस टेस्ट’ कराया गया जिसमें पास होने पर 59 लोगों ने लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया जिसमें 11 महिलाएं भी सम्मिलित हैं। महिलाओं का लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस निशुल्क बनाया गया, पुरुष आवेदको ने शासन द्वारा निर्धारित शुल्क जमा करके लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया ।
इस शिविर में नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमती ख्याति मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री उमराव सिंह, थाना प्रभारी एनकेजे उनि नीरज दुबे, सरपंच मड़ई पंचायत श्रीमती कल्पना सिंह, एडवोकेट विजय सिंह बघेल , उप सरपंच सविता सोनू कोल, आरक्षक दीपक चक्रवर्ती, डूमन दास, अंकित आर्मो उपस्थित रहे।