कटनी -कलेक्टर अवि प्रसाद ने विजयराघवगढ़ विकासखण्ड के बरही के समीप बांण सागर बांध के बैक वाटर जल भराव क्षेत्र में स्थित टापुओं को पर्यटन सुविधाओं की दृष्टि से विकसित करने मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने पत्र मंे उल्लेखित किया है कि बांण सागर डूब क्षेत्र मे यहां के इटौरा स्थित मां चंडिका के ऐतिहासिक मंदिर जो कटनी सहित आसपास के जिलों की जन आस्था का केन्द्र है। उसे पर्यटन केन्द्र के तौर पर संवारकर विकसित करने की पर्याप्त संभावनाएं है। यहां से कुछ ही दूरी पर बांधवगढ़ नेशनल पार्क स्थित है जहां हर साल पर्यटकों का निरंतर आना-जाना बना रहता है। इसलिए यहां जल पर्यटन से संबंधित गतिविधियां शुरू हाने से जिले मे एक नया पर्यटन केन्द्र विकसित होगा और आस-पास के लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढेंगे। इससे क्षेत्र के विकास एवं राजस्व में बढोत्तरी होगी। साथ ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए यह आर्कषण का नया पर्यटन केन्द्र बनेगा।
उल्लेखनीय है कि विगत दिवस कलेक्टर श्री प्रसाद ने यहां कोनिया से चंडिन माता मंदिर इटौरा तक बांणसागर बांध में मोटरवोट से यहां की नैसर्गिक प्राकृतिक छटा और यहां पर्यटन की अपार संभावनों का जायजा लिया था।
Jansampark Madhya Pradesh