कटनी – अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण के दोरान विधानक्षेत्र क्रमांक 91 बड़वारा की भाग संख्या 74 बी.एल.ओ द्वारा दावे आपत्तियों से संबंधित जानकारी प्रस्तुत नहीं कर पाने एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 1 एवं 2 मझगवां के बी.एल.ओ द्वारा मतदाता सूची वाचन कार्यक्रम से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर निर्वाचन कार्यों के प्रति लापरवाही मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश में विधानसभा बड़वारा के भाग संख्या 74 के बी.एल.ओ विनोेद सिंह क्षत्रिय द्वारा जानकारी प्रस्तुत न कर पाने के साथ ही मझगवां के मतदान केन्द्र क्रमांक 1 के बी.एल.ओ प्राथमिक शिक्षक रामनरेश रजक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 2 की बी.एल.ओं आशा कार्यकर्ता सोमा पाण्डेय के अनुपस्थित रहनें के कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 अनुसार कदाचरण एवं अनुशासनहीनता मानते हुए जारी नोटिस का सकारण जवाब 3 दिवस में प्रस्तुत करनें हेतु निर्देशित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रमानुसार मतदाता सूची के वाचन एवं हटाये गये नामों का सत्यापन करने के लिए बी.एल.ओ की नियुक्त की गई है तथा सभी बी.एल.ओ को 22 जनवरी 2024 अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के वाचन करने के निर्देश दिए गए हैं।
Jansampark Madhya Pradesh