कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में विकसित भारत संकल्प यात्रा विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को संकल्प यात्रा 6 जनपद पंचायतों के 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित की गई। इन शिविरों में ग्रामीणजनों के आवेदन लिए गये। साथ ही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम सूतरी बड़वारा, जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम बरतरा एवं सिहूंडी बाकल, जनपद पंचायत ढीमरखेडा के ग्राम देवरी फाटक एवं पिपरिया सहलावन, जनपद पंचायत कटनी के हीरापुर कौडिंया एवं पहाडी, जनपद पंचायत रीठी के सुगवां एवं बांधा तथा जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत कुटेश्वर एवं हन्तला में आयोजित की गई।
मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल मंगलवार को ग्राम पंचायत पहाडी में आयोजित शिविर में शामिल हुए। उन्होनें कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य योजनाओं का लाभ पाने से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना है।
विधायक श्री जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देश भर मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करने का अनुष्ठान चल रहा है। सभी ग्रामीणजन यहां शिविर मे लगाये गए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के स्टालों मे दी जा रही जानकारी का लाभ उठाये और स्वास्थ्य परीक्षण भी करायें। विधायक श्री जायसवाल ने स्वयं भी शिविर में लगे स्वास्थ्य परीक्षण स्टाल मे पहुंचकर अपने बी.पी.और शुगर की जांच कराई।
संकल्प यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने हेतु आयोजित शिविरों के दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। इस दौरान यात्रा में उपस्थित लोगों द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प भी लिया तथा केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने – अपने अनुभव मेरी कहानी -मेरी जुबानी सुनाया।
Jansampark Madhya Pradesh