पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ प्रियंका वाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा रोडवेज बस स्टैंड के आसपास और मंडी समिति बैरियर चेक पोस्ट पर वाहन चालकों को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा बिना हेलमेट धारण किए वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति वॉलिंटियर्स के जरिए जागरूक किया और ऐसे दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किये जो हेलमेट खरीदने में असमर्थ थे,तथा हमेशा हेलमेट लगाकर चलने की शपथ दिलाई। यातायात प्रभारी आफाक खान द्वारा सभी वॉलिंटियर्स और जनमानस को हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाने हेतु जागरूक किया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि जनपद कन्नौज में सड़क दुर्घटनाओं को रोकना हमारा मुख्य उद्देश्य है। इसमें ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देकर आम लोगों के बीच लाया गया है। और इसका असर बहुत जल्द अनुशासित यातायात के रूप में देखने को मिलेगा।