रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम/// देश में इस समय हिंदुत्व और धार्मिकता की बयार बह रही है और यह कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प से संभव हुआ है। एक तरफ जहां पूरा देश अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण सहित भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा ने गांवो से लेकर शहरो में जागरूकता के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान को लोकप्रिय बना दिया है।
वही नर्मदापुरम जिले में भी प्रधानमंत्री मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एंबेसडर बनाने सहित पीएम मोदी के नमो ऐप में बेटियों, किसान भाइयों, गरीबों, युवाओं, महिलाओ सहित आम लोगों को जोड़ने के लिए भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया निरंतर सक्रिय हैं। श्रीमती नारोलिया आम लोगों से मिल रहीं हैं यहां तक कि वह एक गरीब आदमी की गुमटी पर भी जाकर पीएम मोदी के नमो ऐप की जानकारी देकर जोड़ने का काम कर रही है और लोग प्रभावित होकर नमो ऐप से जुड़ रहे हैं। मंगलवार को दिन में मीडिया टीम को भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया कोठी बाजार में एक पान की गुमटी पर बैठकर नमो ऐप की जानकारी देती हुई मिली। श्रीमती नारोलिया ने बताया कि पीएम मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एम्बेसडर बनाना है। पीएम मोदी के नमो ऐप से प्रभावित होकर बेटियां , युवा, महिलाए और गुमठी संचालक भी नमो ऐप से जुड़े हैं। अभी मैंने क़रीब 15 लोगों को नमो ऐप से जोड़ा हैं। श्रीमती नारोलिया ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का नमो ऐप सरकार की योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने के लिए विस्तारित गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का राष्ट्रव्यापी अभियान है। इसके अंतर्गत पूरे देश में भारत की सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायतें और शहरी निकाय शामिल हैं। हम विभिन्न तरीकों से राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं और एग्जाम वॉरियर्स जैसे विभिन्न समुदाय से जुड़ सकते हैं। नमो ऐप आपको प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की पहल और उपलब्धियां के बारे में अपडेट रखता है। इस प्रकार भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अपने गृह नगर नर्मदापुरम में जमीनी लेवल पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नमो ऐप से गरीब, युवा ,महिला और किसानों को जोड़ने का काम कर रही है जो भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नारोलिया की जमीन पर सेवा कार्य करने को प्रदर्शित करता है । श्रीमती नारोलिया जैसी जमीनी कार्यकर्ता को देखकर आज नर्मदापुरम की अन्य बेटियां बहने भी प्रोत्साहित होती है कि वह भाजपा के संगठन में प्रदेश का दायित्व को निभा रही है उसके बाद भी आज जमीन कार्यकर्ता की तरह नमो ऐप का प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को नमो ऐप से जोड़ने का काम कर रही है जो की सराहनी है। नर्मदापुरम के लिए यह गौरव की बात है जो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती माया नारोलिया के द्वारा किए जा रहे जमीनी कार्य को देखकर सभी प्रभावित हो रहे हैं।