वन विभाग के द्वारा आज वन क्षेत्र में अनुभूति कैंप का आयोजन किया गया ।जिसमें शासकीय स्कूल बड़वानी के 40 विद्यार्थी तथा एल,एन,पी, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रहटगांव के 80 बच्चों ने ईस कार्यक्रम में भाग लिया। इन बच्चों को वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा वन का भ्रमण कराया गया तथा बच्चों को विभिन्न पौधों की जानकारी दी गई जैसे औषधि वाले, पौधे गोंद देने वाले पौधे तथा बच्चों को विभिन्न जानवरों की एक्टिविटी के बारे में भी बताया गया। बच्चों से चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता ,भी कराई गई। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में एस डी ओ उत्तर हरदा संजय कुमार जैन ,प्रेरक महेश रघुवंशी प्रेरक हरिओम सोलंकी ,परिक्षेत्र अधिकारी रहटगांव विवेक कुमार नाग, डिप्टी रेंजर बेल सिंह मेहता, डिप्टी रेंजर नंदकिशोर उईके , भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष श्रवण जोशी, महामंत्री अरुण गौर मीडिया प्रभारी श्रीराम कुशवाहा ,शिक्षक गण तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपना अनुभव सभी के साथ शेयर किया।
इस अनुभूति कैंप का उद्देश्य वन्य उपज को सुरक्षित रखना ,देखरेख करना तथा वन प्राणियों को भी नुकसान नहीं पहुंचाना ऐसी जानकारी दी गई ।वही सभी को शपथ भी दिलाई गई।
हरदा से श्रीराम कुशवाह की रिपोर्ट