कटनी (16 जनवरी) – विगत लंबे समय से अपनी 23 वर्षीय दिव्यांग बच्ची मनीषा चक्रवर्ती का आधार कार्ड बनवाने भटक रहे पिता मूलचंद चक्रवर्ती ने उस समय राहत की सांस मिली, जब मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने मूलचंद चक्रवर्ती की समस्या सुनकर दिव्यांग बच्ची मनीषा का आधार कार्ड अपडेट कराकर जानकारी दी।
कटनी के माधवनगर कुम्हार मोहल्ला निवासी मूलचंद चक्रवर्ती विगत कई दिनों से अपनी दिव्यांग बच्ची मनीषा चक्रवर्ती का आधार बनवाने भटक रहे थे, परन्तु बहु-विकलांग होने के कारण मनीषा के उंगलियों के निशान ही नहीं आ पा रहे थे। जिस कारण कई बार आधार अपडेशन कराने के बाद भी उसका आधार अपडेशन नहीं हो पा रहा था।
इस पर मूलचंद अपनी बच्ची को लेकर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे और उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत के समक्ष पहुंचकर आवेदन के माध्यम से बेटी मनीषा का आधार अपडेट न होने के कारण शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त होने में आने वाली समस्या से अवगत कराया। जिस पर श्री गेमावत द्वारा संवेदनशीलता के साथ जिला प्रबंधक ई-गवर्नेन्स सौरभ नामदेव को विकलांग मनीषा के आधार अपडेशन की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। ई गवर्नेस अधिकारी सौरभ नामदेव ने बताया कि मनीषा के बहुविकलांग हाने के कारण के कारण उनकी फिंगर प्रिंटस लेने में काफी परेशानी हो रही थी आज टीम के अथक प्रयासों से मनीषा के आधार कार्ड के बायोमेट्रिक अपडेशन का कार्य पूर्ण किया जाकर उनके पिता को पावती दे दी गई है आधार अपडेट हो जाने से मनीषा को शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
आधार अपडेशन हो जाने के बाद मनीषा के पिता मूलचंद चक्रवर्ती ने बताया कि आधार कार्ड अपडेट ना होने की वजह से बच्ची शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो रही थी। सीईओ श्री गेमावत ने उप संचालक सामाजिक न्याय को तत्काल पात्रतानुसार पेंशन का लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने व अन्य योजनाओं से पात्रतानुसार लाभान्वित कराए जाने के निर्देश दिये।