म.प्र. उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति श्री संजय द्विवेदी पोर्टफोलियो जज के मार्गदर्शन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कटनी में उपडाकघर का शुभारंभ किया गया। जिला न्यायालय परिसर कटनी में उपडाकघर को स्थापित किये जाने के प्रयास वर्ष 2015 से किये जा रहे थे, परंतु उपडाकघर की स्थापना नहीं हो पा रही थी। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री धरमिन्दर सिंह राठौड के द्वारा डाकघर की स्थापना किये जाने हेतु किये गये प्रयासों के फलस्वरूप उपडाकघर का प्रारंभ हुआ। तत्संबंध में उल्लेखनीय है कि जिला न्यायालय परिसर मे वर्तमान संचालित न्यायालयों, जिला अभियोजन कार्यालय, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालयों में न्यायिक कार्यवाही संपादन में डाकों की तामिली अति आवश्यक होती है, परंतु पूर्व में उपडाकघर न होने के कारण, अनावश्यक रूप से डाकों की तामिली हेतु समय एवं श्रम व्यय व्यतीत होता था। उपडाकघर की शुभांरभ के समय राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश एट्सरोसिटीज, श्री इरशाद अहमद चतुर्थ जिला न्यायाधीश, श्री के.एन.अहिरवार तृतीय जिला न्यायाधीश, श्रीमती सिद्धि मिश्रा सप्तम जिला न्यायाधीश कटनी, श्री राजेश भण्डारी जिला न्यायाधीश, श्री नदीम जावेद खान जिला रजिस्ट्रार तथा अमित शुक्ला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ कटनी, आर.के.तिवारी सचिव अधिवक्ता संघ कटनी के साथ अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।