के कैलवारा कला स्थित पीएम श्री शासकीय गवर्नमेंट हायर सेकंडरी में पढ़ने वाले 10वी के छात्र ने नेशनल लेवल प्रतियोगिता में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है, छात्र हरिशंकर पटेल ने तंबाकू का सेवन करने वालों पर दुष्परिणाम को लेकर रिसर्च वर्क किया है जिसमें भोपाल में आयोजित स्टेट लेवल कॉम्पटीशन में भाग लेकर अब राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है, छात्र के इस उपलब्धि से स्कूल में भी हर्ष का माहौल है.
दरअसल, भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय 31st नेशनल children’s साइंस कांग्रेस में 52 जिले से 4-4 छात्र भाग लिए थे, कटनी जिले के पीएम श्री शासकीय स्कूल कैलवारा कला से भी 4 छात्रों ने हिस्सा लिया था, 10वी के छात्र हरिशंकर पटेल ने गांव में ही तंबाकू का सेवन करने वालों से उसके दुष्परिणाम को लेकर रिसर्च लिखा था और इसी को लेकर उसका चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है।