कलेक्टर श्री मनोज पुष्प द्वारा ज़िले के तामिया के पीएम-जनमन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आज टीबी यूनिट द्वारा 3 उपचारित क्षय रोगियों को पोषण आहार किट प्रदाय की गई और क्षय रोगियों की बीमारी, उपचार व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
ज़िला क्षय अधिकारी डॉ.अर्चना कैथवास ने बताया कि कलेक्टर को क्षय रोगियों की बीमारी, उपचार व पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदाय की गई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.सी.चौरसिया, डीपीएम श्री शैलेन्द्र सोमकुँवर, डीसीएम श्री मनोज राय, जिला स्वास्थ्य मीडिया अधिकारी डॉ.प्रमोद वासनिक, आरबीएसके को-ऑर्डिनेटर सुश्री मीता उईके, बीएमओ डॉ.जितेन्द्र उईके, डीपीसी श्री रोहित साहू, डीआरटीबी को- ऑर्डिनेटर श्री अंकित विश्वकर्मा, बीपीएम श्री सुशील सूर्यवंशी, बीसीएम व एसटीएस श्री उदयभान ठाकुर आदि उपस्थित थे।