कटनी (15 जनवरी) – विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केंद्र शासन की योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने सोमवार को जिले की 6 जनपद पंचायतों के 11 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाये गये।
आयोजित शिविरों के दौरान स्थानीय नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी करने, आधार लिंकिंग, आधार अपडेशन एवं आधार रजिस्ट्रेशन के लिये भी स्टॉल लगाये गये थे। इसके साथ ही यात्रा के साथ चल रहे प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सन्देश का प्रसारण किया गया। लोगों को भारत को विकसित बनाने का संकल्प भी दिलाया गया। केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर चुके हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी सुनाये।
जिले में आयोजित हुए शिविरों में आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन योजना तथा बैंकों से जुडी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, अटल पेंशन योजना एवं अटल पेंशन योजना के अलग-अलग स्टॉल लगाये गये।
विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार 15 जनवरी को जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम करेला व बसाडी, जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत अमगवां व चांदनखेडा, जनपद पंचायत ढीमरखेडा की ग्राम पंचायत खम्हा व हरदी, जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत हिरवारा व पपिरौध, जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत थनौरा और जनपद पंचायत विजयराघवगढ की ग्राम पंचायत हरदुआ महानदी व इटौरा पहुंची।