मानव अंग आंख तस्करी के लगाए गंभीर आरोप, जिले से 25 वर्षों से कहां जा रही है दान की गई आंखें
*कार्यवाही नहीं हुई तो 15 दिवस के भीतर कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठेंगे समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया*
जिले के सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लायंस क्लब लायंस सेवा समिति लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया द्वारा की जा रही शासन से करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी को आरटीआई के माध्यम से पर्दाफाश किया था। अंधत्व मुक्त भारत के अंतर्गत निर्धनों गरीबों का शिविरों के माध्यम से नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना बताया गया है,इसकी ऐवज में शासन इन अस्पताल संचालकों को प्रति मोतियाबिंद ऑपरेशन मरीज का 2000/- रुपए इन्हें देती है।
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया की लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया ने वर्ष 2018 से वर्ष 2022 तक अंधत्वमुक्त भारत के अंतर्गत शिविरों के माध्यम से 17,958 ऑपरेशन कर 3,69,16,000/- (तीन करोड़ उन्हत्तर लाख सोलह हजार)
शासन से नगद पाया है। वर्ष 2022/23 में 3269 आपरेशन का बिल 65,38,000/- राशि पाने के लिए लगाया था। अधिकारियों को संदेह होने पर लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया से वर्ष 2022/23 में किए गए समस्त 3269 ऑपरेशनो के दस्तावेज प्रस्तुत करने के आदेश जारी हुए। इसके लिए एक जांच दल समिति बनाई गई जांच दल समिति ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग जबलपुर को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन क्रमांक अंधत्व 2023/ 5305 छिंदवाड़ा दिनांक 28-05- 2023 को प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन में 3269 मोतियाबिंद ऑपरेशन के रिकार्ड/ पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबरों की जांच एवं सत्यापन करने हेतु मोबाइल नंबरों से संपर्क करने पर 85 से 90% फर्जी मरीज मोबाइल नंबर,गलत अमान्य अन्य स्थानों के व्यक्तियों के पाए गए।प्रियंका दास मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक 4/दृ.नि./2003/184 भोपाल दिनांक 07-07.2023 द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश को निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण में वित्तीय अनियमिताएं पाए जाने पर संस्था के पदाधिकारी के विरुद्ध प्राथमिक एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जावे तथा 18-04-2023 को एम.ओ.यू. समाप्त हो जाने के कारण नवीकरण होने की स्थिति में किसी भी प्रकार का भुगतान की कार्रवाई ना की जावे।लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के प्रकरण में जिन केशो का सत्यापन नहीं हुआ है तथा उसका भुगतान किया गया है उक्त भुगतान की गई राशि की वसूली किए जाने की कार्यवाही जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति छिंदवाड़ा के माध्यम से कराई जावे। संस्था का 18- 4- 2023 एम.ओ.यू. रद्द होने के पश्चात जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर लगाने संबंधी किसी भी प्रकार की कोई भी अनुमति शासन से प्राप्त नहीं है।
9 जनवरी 24 को समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने कलेक्टर मनोज पुष्प को संपूर्ण कागजात सहित शिकायत दर्ज की थी।
समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि लायंस क्लब /लायंस ऑई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नाम से इनके पदाधिकारी जिला छिंदवाड़ा से विगत 25 वर्षों से लोगों से आंख दान का काम कर रहे हैं। जिसके अंतर्गत जिले से लाखों की संख्या में आंखें यहां से निकाली गई है। जिसमें मेरे स्व.मामा अशोक चौरसिया जी की भी आंखें इन्होंने दान लीये थे। जिसके प्रमाण मेरे पास मौजूद है। आज से 5 वर्ष पूर्व संस्था के पदाधिकारी से मैने सवाल किया था कि मेरे स्व. मामा की आंख आपने किसको प्रत्यारोपित कि वे आज तक जवाब नहीं दे पाए। उस समय यह मामला भी बहुत अधिक जोर-शोर से उठा था किंतु पैसों की दम पर मामले को दबा दिया गया था।
इन दोनो प्रकरणों के अंतर्गत सख्त कठोर दंडात्मक कार्रवाई हेतु समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने (१) माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री दिल्ली (२) माननीय राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली (३) माननीय डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल (४) माननीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल (५) माननीय स्वास्थ्य मंत्री मध्य प्रदेश भोपाल (६) मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल (७) अपर मुख्य सचिव मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग भोपाल (८) माननीय पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल (१०) माननीय पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा (११) ई.डी.कार्यालय दिल्ली (१२) लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ई ओ डब्ल्यू भोपाल को लायंस सेवा समिति द्वारा संचालित लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर परासिया के विरुद्ध लगाई गई समस्त आरटीआई के कागजात, आंख दान के संपूर्ण कागजात, समस्त अखबारों में प्रकाशित प्रतिलिपि सहित आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से पोस्ट कर सभी से आवेदन में सख्त कार्यवाही हेतु गुहार किया है।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*