भारी ठंड में सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक ने प्रस्तुत किया अनुकरणीय उदाहरण,सरकारी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को ऊनी कपड़े स्वेटर,टोपा,मौजा,जूता किया भेंट…. वीडियो
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । जिले की इटारसी तहसील के अंतर्गत करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जुझारपुर में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जुझारपुर की प्रिंसिपल जैकलीन जिलबर्ट और शिक्षक धीरेंद बंदरेले द्वारा भारी ठंड के बीच सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें ऊनी कपड़े भेंट कर एक अनुकरणीय पहल की शुरुआत की गई है। जिसका समाज के बीच एक अनुकरणीय उदाहरण भी आपने प्रस्तुत किया है, जो यह विचार करने पर विवश करती है कि मानवता अभी भी जीवित है। इस अनुकरणीय पहल की जानकारी देते हुए इटारसी के जुझारु समाजसेवी दशरथ चौधरी ने बताया कि
शासकीय प्राथमिक शाला जुझारपुर में कक्षा पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बढ़ती हुई भीषण ठंड को देखते हुए बच्चों की परिस्थितियों को देखकर स्कूल प्राचार्य जेक्लीन जिलबर्ट और शिक्षक धीरेंद्र बंदरेले द्वारा सभी बच्चों को गर्म स्वेटर, गरम टोपे, स्कूल जूता, मोजा का वितरण किया गया। जिसमे मेरे द्वारा प्राचार्य एवम् शिक्षक महोदय को उनकी बच्चों के प्रति उदार मानवता दृष्टिकोण को देखकर होलसेल रेट पर ही कम से कम कीमत पर ऊनी कपड़े सामग्री उपलब्ध कराई गई। शिक्षको द्वारा स्वयं के पैसों से यह सामग्री खरीद कर बच्चों को प्रदान कर घर विदा किया गया। दशरथ चौधरी ने बताया कि मुझे भी इस सेवाकार्य में योगदान करने का मौका मिला, जिससे मुझे बहुत प्रसन्नता हुई।